Keshav Vidhya Peeth

Vision

भारतीय जीवन मूल्यों से रची बसी, समय के साथ कदमताल करती हुई, विकास के लक्ष्य को अपने में समेटे हुए, हर वर्ग के विद्यार्थियों को अपने अंग में समेटे हुए ,ऐसी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रसार जो राष्ट्र की अपेक्षाओं पर खड़े उतारने वाला सशक्त युवा वर्ग तैयार कर सके |

Mission

 

समाज और राष्ट्र के चहुमुखी विकास को गति देने में सक्षम ऐसे युवा वर्ग का निर्माण, जो भारतीय जीवन मूल्यों की आभा और पारंपरिक तथा आधुनिक शिक्षा के आदर्श सम्मिश्रण के ज्वलंत दिग्दर्शन से ओतप्रोत तथा सकारात्मक सोच में निदर्शन योग्य जीवन चरित्र के बल पर देश दुनिया में भारत की चमक बिखेर सकें |